ला जीरौडिएर के बारे में पढ़ें
ला जीरौडिएर, उसके प्रोग्रामों और उसके लक्ष्यों के बारे में पढ़ें और जानें क्यों ये एक अनोखा अनुभव है
जो फ्रांस में आपका इंतज़ार कर रहा है
हमारा मुख लक्ष्य एक ऐसी जगह (जो महेंगी नही है) प्रदान करना है जहाँ हर उम्र के, हर देश के, हर स्तर के लोग आ सकते हैं और फ्रांस, उसकी भाषा, उसकी सभ्यता और वहाँ की रोज़ाना ज़िंदगी के बारे में सीख सकते हैं|
स्कूल के बच्चों का गुट हमारा शुरुआती फोकस था और आज तक ला ज़ीरौदियर ब्रिटेन और अमेरिका के स्कूल और विश्वविध्यलय के गुटों का मेज़बान रह चुका है|
ला जीरौडिएर दक्षिणी पश्चिम फ्रांस की एक गैर सरकारी संस्था है| हमारे ‘सीखने और विदेश में पढ़ने’ के प्रोग्राम के द्वारा हम अपने विदेशी दर्शकों विदेश में प्रशिक्षण और अभ्यास का मौका देते हैं|
ला जीरौडिएर में किया गया प्रशिक्षण काम की दुनिया में उतरने के लिए दोनो अभ्यास और तायारी है| यह पढ़ाई और काम के बीच में एक सेतु है|
यहाँ का वालंटीयर प्रोग्राल फ्रांस में साथ रहने का, एक दूसरे के साथ गयाँ और जीवन के अनुभव बाटने का अवसर देता है और यहाँ की परियोजनाओं और प्रोग्रामों को आने वाले लोगों के लिये सुधारने का मौका देता है|
हर प्रोग्राम का लक्ष्य एक अनोखी सीख देना है और साथ में फ्रेंच भाषा ना बोलने वालों को फ्रेंच भाषा सीखने का और अँग्रेज़ी भाषा ना बोलने वालों को अँग्रेज़ी भाषा सीखने का मौका देता है|
ला जीरौडिएर के सारे प्रोग्राम हर उम्र के, हर देश के और हर स्तर के लोगों का स्वागत करता है| परंतु! आपको फ्रांस आने का और घूमने का अधिकार होना चाहिए|
हर वालंटीयर और इंटर्न को यहाँ के नियमों का पालन करना होगा|
हमारा संगठन ‘लेज़ आमी द ला जीरौडिएर’ सामुदायक इवेंट्स के ज़रिये दान इकट्ठा करता है ब्रोसाक के संघटनों को सामुदायक इवेंट्स आयोजित करने में मदद करता है| हम इंटर्न और वालंटीयर के गुटों को इन इवेंट्स की तैयारी, विपणन, और आयोजन में मदद करने का बड़ावा देते हैं क्योंकि ये फ्रांस की ग्रामीण ज़िंदगी और फ्रांस की सामूहिक ज़िंदगी जीने का मौका देता है |
ला जीरौडिएर ब्रोसाक की ग्रामीन ज़िंदगी में सुसथापित है परंतु अपने काम में अंतराष्ट्रीय है| फ्रेंच जीवन और अंतराष्ट्रीय दृष्टिकोण का मेल सांस्कृतिक समझ और अनोखे फ्रेंच अनुभव का मौका देता है|